आखिरकार लंबे इंतजार के बाद राजधानी देहरादून के पहले फलाईओवर के लोकार्पण की घडी आ ही गई है. खुद मुख्यमंत्री हरीश रावत आगामी 25 जुलाई को बल्लीवाला फलाईओवर का उदघाटन करेंगे. चीफ इंजीनियर एनएच हरिओम शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी सहमति दे दी है.गौरतलब है कि देहरादून के बल्लीवाला चौराहा, बल्लूपुर चौक और आईएसबीटी में तीन फलाईओवर बनाए जा रहे हैँ, जिनमें एक बल्लीवाला स्थित फलाईओवर बनकर लोकार्पण के लिए तैयार है.
↧