देश की रक्षा करते हुए कश्मीर के कुपवाड़ा में शहीद हुए हवलदार अनूप थापा का आज नम आंखों के बीच देहरादून में अंतिम संस्कार कर दिया गया. बताया गया है कि इसी वर्ष अनूप थाम सेना में अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त होने वाले थे. कुपवाड़ा में शहीद हुए अनूप का शव रविवार देर शाम देहरादून के डाट काली मंदिर समीप घर पहुंचा था. आज सुबह पूरे सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
↧