कोटद्वार में नेशनल हाइवे संख्या 534 पर 15 किलोमीटर का सफर मौत का सफर सबित हो रहा है. इस 15 किलोमीटर के सफर के दौरान न केवल यात्रियों की सांसे अटकी रहती हैं, बल्कि पैदल चलने वालों के सिर पर भी मौत मड़रा रही होती है. कोटद्वार-दुगड्डा के बीच कच्ची पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरने वाली इस सर्पिली सड़क पर शायद ही कोई दिन ऐसा रहता हो जिस दिन कोई दुर्घटना न होती हो.
↧