श्रीनगर गढ़वाल में बद्रीनाथ और पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे मनाही के बावजूद बेखौफ भवन निर्माण सामग्री का मलबा डाला जा रहा है. हालत यह है कि हाईवे के किनारों पर मलबा न डाले जाने के लगाए गए चेतावनी बोर्डों को मलबे के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं. हाईवे के किनारों पर डाले जा रहे मलबों के ढेर से जहां हाईवे संकरे हो रहे हैं वहीं, भूस्खलन की चपेट में भी आ रहे हैं.
↧