आदर्श शिक्षक का काम नौनिहालों को सिर्फ विषय ज्ञान कराना ही नहीं है बल्कि यह भी कि छात्र अपने जीवन में आसपास के समाज और पर्यावरण को भी आत्मसात करें. क्योंकि ज्ञान तब तक निर्थक होता है जब तक कि वह व्यावहारिक और समाज के लिए हितकारी न हो. इसी जज्बे के लिए कोटद्वार निवासी शिक्षक संतोष नेगी अपने छात्रों के बीच लोकप्रिय हैं.
↧