पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र देवभूमि उत्तराखंड की नेचुरल ब्यूटी पर ग्रहण लगता जा रहा है. देवभूमि की नैसर्गिक सुंदरता के लिए खतरा बनी जहरीली गाजर घास ने जैव विविधता के धनी इस राज्य की कईं वनस्पतियों के लिऐ खतरा पैदा कर दिया है. गाजर घास यहां की सैकडों हेक्टेयर कृषि भूमि को भी बंजर भूमि में तब्दील कर रही है. यहां के वनों के लिए गम्भीर खतरा उत्पन्न हो गया है.
↧