देवभूमि उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति में मेले यहां रहने वाली जनता के अभिन्न अंग सदियों से रहे हैं. इन्हीं में से एक है श्रीनगर गढ़वाल से 20 किलोमीटर दूर कोट ब्लॉक के देहलचौरी स्थित मंजूघोषेश्वर महादेव मंदिर. जहां प्राचीनकाल से ही मंजूघोष काण्डा मेला लगता आ रहा है. पूरे गढ़वाल में पशुबलि के लिए प्रसिद्ध रहे इस स्थल पर अब बलिप्रथा खत्म हो गई है.
↧