वन विभाग के रहमोकरम पर अपनी आखिरी सांसे गिन रहें कालागढ़ शहर की बच्ची खुच्ची भी अब दम तोडने लगी है. दरअसल एनजीटी के निर्देश पर वन विभाग ने यहां निवास करने वाले 751 परिवारों को कालागढ़ छोड़ने का फरमान जारी करते हुए उन्हें बेदखली का फरमान सुना दिया है. हालांकि कालागढ़ के भविष्य को लेकर एनजीटी में 20 नवम्बर को भी अगली सुनवाई होनी है
↧