कोटद्वार में 40 लाख की लागत से बना स्टील गार्डर वैली ब्रिज लोकार्पण से पहले ही ध्वस्त हो गया है. उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री को इस पुल का कुछ समय बाद ही लोकार्पण करना था. भष्टाचार की दीमक उत्तराखंड में किस कदर लगी है, इसकी एक बानगी एक बार फिर से देखने को मिली कोटद्वार में. दरअसल कोटद्वार के लोकमणीपुर में लोक निर्माण विभाग दुगड्डा ने 40 लाख की लागत से स्टील गार्डर वैली ब्रिज बनाया था. लोकार्पण से पहले ही यह पुल ध्वस्त हो गया है.
↧