पौड़ी जिला अस्पताल मे इन दिनों 9 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सेज सर्विसेज एसोसियेशन कार्य बहिष्कार मे बैठ गई है, नर्सेज एसोसियेशन की सरकार से 2013 से मुख्य मांग ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर है लेकिन 2 साल बाद भी उनकी मांगो पर सरकार द्वारा कोई अमल नहीं किया गया है जिसके चलते सभी स्टाफ नर्स कार्य बहिष्कार मे उतर आई है. नर्सों के कार्य बहिष्कार मे जाने से अस्पताल मे भर्ती मरीजों का बुरा हाल हो गया है जिस कारण अब मरीजों द्वारा एक के बाद एक बहार निजी अस्पतालों का रुक किया जा रहा हैं.
↧