Image may be NSFW.
Clik here to view.
कोटद्वार में भू-माफियाओं के हौंसले कुछ इस कदर बुलंद हो चले है कि अब वो ग्रामीणों की खेती की जमीनों के लिए बनाई गई सिंचाई विभाग की नहरों को भी तहस-नहस करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला भावर के मगनपुर का है, जहां भू-माफियाओं ने प्लॉटिंग करने के लिए पहले तो सिंचाई विभाग की नहर को तोड़ डाला और उसके बाद उस पर कब्जा करते हुए उस पर प्लॉटिंग शुरू कर दी.
Clik here to view.
