अब बहुत जल्दी पौड़ी नगर पालिका से सटे गांव को विनियमित क्षेत्र पुनरीक्षित महायोजना की सौगात मिलने जा रही है. इस महायोजना मे नगर पालिका क्षेत्र से सटे उन 32 गांव को जोड़ा जायेगा, जहां पर विकास के नाम पर कोई भी काम नहीं हुआ है, उन गांव मे अब महायोजना के तहत कराया जायेगा विकास किया जायेगा.
↧