कालागढ़ टाइगर रिजर्व की अदनाला रेंज के ढौटियाल में इन दिनों अतिक्रमणकारियों के हौंसले इतने बुंलद हो चले हैं कि वो सड़क किनारे भी सरेआम अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं. ताजा मामला ढौढियाल कस्बे का है, जहां एक जनप्रतिनिधि सारे नियम कानूनों को ठेंगा बताते हुए सड़क किनारे अवैध निर्माण करवा रहा है जबकि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के निर्माण पर वन विभाग ने रोक लगाई हुई है.
↧