कोटद्वार में कूड़ाघर में एक थैले में बंद करके फेंके गये भ्रूण के मामले में पुलिस की जांच मात्र पोस्टमार्टम तक ही सीमित रह गई है.गुरुवार को मिले इस भ्रूण से क्षेत्र में कहीं तरह की चर्चाओं के बाजार गर्म थे.
↧