पंच प्रयागों में अंतिम प्रयाग देवप्रयाग में राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा संस्थान का प्रदेश के संस्कृत शिक्षा मंत्री, मंत्री प्रसाद नैथानी ने एक समारोह में उद्घाटन किया. पूरे देश में राष्ट्रीय संस्कृत शिक्षा संस्थान के स्थापित परिसरों में देवप्रयाग में स्थापित 13वां परिसर राज्य का अकेला पहला परिसर है जिसमें यूजी और पीजी कक्षाओं के साथ शोधकार्य भी होगा. संस्थान के उद्घाटन के बाद संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है.
↧