सावन का महिना शुरु होते ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड लगनी शुरु हो गयी है. चौथान पट्टी में प्रसिद्ध मंदिर सांकेश्वर महादेव और पौड़ी के नागदेव मंदिरों में भक्तों ने पूजा अर्चना कर बम बम भाले के जयकारे लगाएं. आज सुबह से ही भगवान भोले के दर्शन करने के लिये मंदिर मे भक्तो की लम्बी कतार लगी हुई है. गढवाल की खूबसूरत पहाङियो में स्थित सांकेश्वर महादेव के मंदिर में दूर-दूर से लोग आते हैं
↧