उत्तरकाशी से करीब पचास किलोमीटर आगे हेलगूगाड और गंगनानी के बीच विशाल चटटान टूटने से गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया है. चटटाने टूटने की यह घटना सोमवार शाम करीब छह बजे की है. गनीमत रही कि मौके पर कोई वाहन या कांवड यात्री उस समय मौजूद नहीं था.
↧